Loading election data...

अवैध बालू खनन: ढाई साल के वेतन को नहीं लगाया हाथ, फिर भी दागी थानेदार ने बना ली 50 लाख की संपत्ति

बालू के काले कारोबार में संलिप्त सारण के डेरीगंज में तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के दो ठिकानों पर इओयू की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की. 2015 से 2017 तक संजय प्रसाद ने वेतन नहीं निकाला फिर भी 49.64 लाख की संपत्ति बना ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2021 7:21 AM

पटना: अवैध बालू खनन में डोरीगंज (सारण) के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के दो ठिकानों पर इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने मंगलवार को छापेमारी की. ये छापेमारी पश्चिम चंपारण के साठी थाने के समहौता गांव स्थित उनके पैतृक आवास और मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में उनके किराये के फ्लैट में की गयी.

49.64 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली

2009 बैच के दारोगा संजय के पास 49.64 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है, जो इनकी आय के स्रोतों से 24.82 लाख रुपये अधिक है. उन्हें हर माह करीब 60 हजार रुपये वेतन मिलता है. लेकिन, मई 2015 से अक्तूबर 2017 तक उन्होंने अपने वेतन खाते से एक रुपये की निकासी नहीं की थी. सारण के डोरीगंज थाने में तैनाती के दौरान कई स्थानीय लोगों से अपने खाते में भी पैसे ट्रांसफर करवाये हैं. उन्हें हाल ही में निलंबित किया गया हैं.

बैंक खातों में 7.10 लाख जमा बीमा में 11.24 लाख का निवेश

सर्च के दौरान मुजफ्फरपुर के छपरा लोदी माड़ीपुर में 1725 वर्गफुट प्लॉट के पेपर मिले हैं. इसे उन्होंने 29.80 लाख में पत्नी के नाम पर खरीदा है. यहां से 2.30 लाख कैश भी मिला है. इसके अलावा आधा दर्जन बैंक खातों के कागजात मिले हैं, जो इनके व पत्नी के नाम पर हैं. इनमें 7.10 लाख रुपये जमा हैं. बीमा पॉलिसियों में उन्होंने करीब 11.24 लाख रुपये निवेश कर रखा है. एक बुलेट व एक ग्लैमर बाइक भी इनके नाम पर हैं.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: जदयू विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे हारे, वामदल के विधायकों की पत्नी और भाई को भी जीत नहीं
फ्लैट से कई प्लॉट के दस्तावेज जब्त

मुजफ्फरपुर के फ्लैट से 71 लाख रुपये से ज्यादा की जमीन के दस्तावेज जब्त किये गये हैं. ये प्लॉट मुजफ्फरपुर व आसपास में हैं, जिनकी रजिस्ट्री पिछले तीन-चार सालों में ही हुई है. कई प्लॉटों की रजिस्ट्री में मूल्य जानबूझ कर कम करके दर्शाया गया है. इओयू ने दस्तावेज जब्त करने के साथ ही बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version