भवन निर्माण विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर के पांच ठिकानों पर छापा, पटना से लेकर दिल्ली तक रेड, जाने अपडेट

आर्थिक अपराध इकाई ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने पटना से लेकर दिल्ली तक बड़ी कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 3:48 PM

बिहार आर्थिक अपराध इकाई(EOU) के द्वारा रविवार को भष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. ईओयू की टीम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों पर रेड की है. विभाग के द्वारा ये रेड आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गयी है. विभाग के इंजीनियर फिरोज आलम के पटना से लेकर दिल्ली तक के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम बिहार भवन, बिहार निवास और बिहार सदन नई दिल्ली के प्रभार में हैं. ईओयू ने अभियंता पर आय से 91.8 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है.

भवन निर्माण विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर के पांच ठिकानों पर छापा, पटना से लेकर दिल्ली तक रेड, जाने अपडेट 2
इन पांच ठिकानों पर हुई कार्रवाई

कार्यपालक अभियंता के जिन पांच ठिकानों पर ईओयू की कार्रवाई हुई है उसमें अभियंता का आवासीय मकान 58, सुखदेव विहार, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, नई दिल्ली भी शामिल है. इसके अलावे B-22, जौहरी फार्म, नूर नगर एक्सटेंशन, जामिया नगर, नई दिल्ली स्थित उनका दूसरा आवासीय मकान, बिहार निवास स्थित उसके कार्यालय, बिहार सदन, द्वारका स्थित कार्यपालक अभियंता का कार्यालय और 205, डेनियल मेंसन, पासपोर्ट आफिस के पूरब समनपुरा, पटना स्थित आवास में टीम ने रेड किया है.

न्यायालय से मिले सर्च वारंट पर हुई कार्रवाई

न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम रविवार को उनके ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हुई है. हालांकि टीम के द्वारा अभी पूरे विस्तार से बताया नहीं गया है कि सभी ठिकानों पर कार्रवाई में क्या-क्या मिला है. हालांकि सामने आयी तस्वीरों में गोल्ड की कई ज्वेलरी दिख रही है.

डीएसपी ने नेतृत्व में चल रही छापेमारी

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि फिलहाल डीएसपी और स्तर के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version