16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई जारी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी

बिहार में भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष व कांस्टेबल नरेंद्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर एओयू की रेड जारी है.

बिहार पुलिस के कांस्टेबल और पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर ईओयू की टीम ने छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने के मामले में ये छापेमारी की जा रही है.

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के उपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को आर्थिक अनुसंधान इकाई(EOU) की टीम ने बिहार पुलिस के सिपाही व बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज को निशाने पर लिया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने की एक शिकायत पर ईओयू ने नरेंद्र धीरज के पटना, आरा मुजफ्फरपुर (भोजपुर) स्थित गांव, अरवल आरा स्थति कई ठिकानों पर रेड मारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र कुमार धीरज पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने खुद और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति अर्जित की है. शिकायत मिलने के बाद आज छापेमारी की गई. रेड की सूचना बाहर आते ही प्रशासनिक खेमें में हड़कंप मचा हुआ है. पटना के बेउर इलाके में जब ईओयू की टीम पहुंची तो कांस्टेबल के आलीशान मकान को देखकर दंग रह गई.

Also Read: Araria News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, चालक के संतुलन खोने से पानी भरे गड्ढे में पलटी कार, पांच की मौत

ईओयू की टीम आज नरेंद्र कुमार धीरज के पटना के बेऊर रोड स्थित महावीर कॉलोनी वाले आवास, भोजपुर में उनके पैतृक आवास, अरवल में उनके भाई के आवास पर, आरा में उनके भाई और भतीजे के कई मकानों और मॉल समेत दुकान और घर में ये छापेमारी की जा रही है. ऐसा आरोप है कि कांस्टेबल ने अपने परिजनों के नाम पर भी काफी संपत्ति बनाई है. खबर लिखे जाने तक रेड अभी भी जारी है.

इन 9 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

– पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित नरेंद्र कुमार धीरज के घर पर

– भोजपुर जिले के सहार थाना के तहत मुजफ्फरपुर गांव स्थित पुश्तैनी घर

– अरवल में भाई अशोक के घर पर

– आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 4 मंजिला मकान पर

– आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 5 मंजिला मकान पर

– आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई विजेंद्र कयमर विमल के 5 मंजिला मकान पर

– आरा के नारायणपुर स्थित भाई श्याम बिहारी सिंह के मॉल और घर पर

– आरा के अनाइठ स्थित भतीजा धर्मेंद्र कुमार के आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान पर

– आरा के नारायणपुर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के छड़ व सीमेंट के दुकान और घर पर

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें