EOU Raid: बेऊर जेल सुपरिटेंडेंट के कई ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU का छापा
EOU Raid: बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर शनिवार को EOU की टीम ने छापेमारी की है. आय से अधिक मामले में उनके आवास समेत कई जगहों पर EOU की टीम रेड मारी है.
EOU Raid: बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर शनिवार को EOU की टीम ने छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल अधीक्षक के खिलाफ यह छापामारी की गई है. उनके आवास समेत कई जगहों पर EOU ने रेड मारी है. विधु कुमार के पटना, बिहटा के बिसुनपुरा गांव समेत उनके कई अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक साथ पटना सहित कई जगहों पर छापामारी की है. सूत्रों के अनुसार जांच टीमों को ऐसी सूचना मिली है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का यह मामला है. छापामारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत मिल सकते हैं. इस कार्रवाई में ईओयू ने अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है.
Also Read: पुलिस हिरासत में हथियार सप्लायर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
पैतृक घर एवं सरकारी आवास पर चल रही है छापेमारी
ईओयू की ओर से बताया गया है कि आर्थिक अपराध इकाई के विभिन्न दलों के द्वारा बेउर कारा पटना के अधीक्षक विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक मामलों मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात् छापामारी, तलाशी एवं जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-01/25, दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया है. प्रारंभिक रूप से इनके द्वारा कुल-146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं.
छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी. ईओयू की छापामारी विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर चल रही है.