वन विभाग अधिकारी के कई ठिकानों पर EOU की छापेमारी, मिली करोड़ों की संपत्ति

EOU ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए मंगलवार की सुबह एक और धनकुबेर अधिकारी के ऊपर शिकंजा कसा है. आर्थिक अपराध इकाई ने वन विभाग के एक अधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 7:51 PM

मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मंगलवार को छापेमारी की जिसमें आय से दोगुनी से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. उन्होंने अपने व परिजनों के नाम पर खूब संपत्ति बनायी है.

पटेल नगर में दो करोड़ का आलीशान मकान

इओयू की जांच में उनके पास सिर्फ पटना में शास्त्रीनगर में एक फ्लैट, पटेल नगर में दो करोड़ रुपये से अधिक का आलीशान मकान तथा संपतचक और पहाड़ी इलाके में जमीन का पता लगा है. इसके साथ ही छह लग्जरी वाहन, 20 बैंक खाते, तीन लॉकर और बीमा-पोस्टल सेविंग में करीब 20 लाख रुपये का निवेश पाया गया है.

पत्नी, बेट व खुद के बैंक खातों में खूब जमा करायी नकदी

इओयू की चार अलग-अलग टीम ने मंगलवार को चार जगहों सहायक उद्यान निदेशक के मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय, मुजफ्फरपुर में ही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस परिसर के सामने अवस्थित उनके किराये के आवास, पटना के पटेल नगर रोड नंबर आठ स्थित मकान और पटना जिले के बेलछी स्थित पैतृक गांव फतेहपुर में एक साथ छापेमारी की. जांच में पाया गया कि सहायक उद्यान निदेशक ने अपने बैंक खातों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा करायी है. इनके वेतन खाते में 2.03 लाख रुपये नकद जमा हुए. इनके पत्नी के नवादा स्थित बैंक खाते में 16.70 लाख रुपये जबकि पुत्र के आइसीआइसीआइ बैंक खाते में 11.51 लाख रुपये जमा मिले. इनके दोनों पुत्रों व पत्नी के बैंक खाते में भारी मात्रा में नकदी की जमा व निकासी के प्रमाण मिले. यहां तक की बैंक ऑफ बड़ौदा से लिये गये ऋण का भुगतान भी इन्होंने नकद जमा कर किया.

करोड़ों की संपत्ति बरामद 

सहायक उद्यान निदेशक के राजधानी में पटेल नगर रोड नंबर आठ स्थित जी प्लस फोर आलीशान मकान की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बतायी जाती है. उन्होंने शास्त्रीनगर स्थित धर्म अपार्टमेंट में एक आवासीय फ्लैट के साथ ही संपतचक और पहाड़ी इलाके में भी जमीन खरीद कर उसकी रजिस्ट्री करायी है. उनके व उनके परिजनों के नाम पर छह वाहन रजिस्टर्ड पाये गये, जिनमें होंडा सिटी, होंडा ब्रियो कार, होंडा मोटरसाइकिल, टोयटा इटीएस लीवा कार और दो मोटरसाइकिल है. जिसकी कीमत करीब 26.50 लाख रुपये पायी गयी. इनके पास तीन लाख मूल्य के डायमंड खरीद संबंधित दस्तावेज और 50 हजार नकद भी मिले. फिलहाल उनके 20 बैंक खाता पासबुक और तीन बैंक लॉकर को खंगाला जाना बाकी है.

30 साल की नौकरी में करोड़ों की कमाई

इओयू के मुताबिक शंभू प्रसाद ने अक्तूबर 1992 में कृषि विभाग में योगदान दिया था. ये जिला उद्यान पदाधिकारी नवादा, सहायक मृदा संरक्षण पदाधिकारी रजौली (नवादा), प्रखंड कृषि पदाधिकारी बरौनी (बेगूसराय) सहित कई अन्य स्थानों पर पदस्थापित रहे. वेतन मद में इन्हें अब तक मात्र 70 लाख रुपये ही प्राप्त हुए हैं. जांच के बाद कई और संपत्तियों का खुलासा हो सकता है.

Also Read: गया की महिला को मजबूरी ने बनाया आत्मनिर्भर, बिजली मैकेनिक का काम कर कमाती हैं रुपये
क्या-क्या मिला

  • पटना में शास्त्रीनगर में एक फ्लैट

  • पटेल नगर में दो करोड़ रुपये से अधिक का मकान

  • संपतचक और पहाड़ी इलाके में जमीन

  • छह लग्जरी वाहन, कीमत 26.50 लाख रुपये

  • 20 बैंक खाते और तीन लॉकर

  • बीमा-पोस्टल सेविंग में 20 लाख का निवेश

  • तीन लाख मूल्य के डायमंड खरीद संबंधित दस्तावेज

  • वेतन खाते में 2.03 लाख रुपये नकद जमा

  • पत्नी के नवादा स्थित बैंक खाते में 16.70 लाख रुपये जमा

  • पुत्र के आइसीआइसीआइ बैंक खाते में 11.51 लाख रुपये जमा

  • वेतन मद में अब तक मात्र 70 लाख रुपये मिले

  • 2.02 करोड़ रुपये से अधिक (101.51%) पायी गयीं परिसंपत्तियां

Next Article

Exit mobile version