NEET Paper Leak : इओयू ने केंद्र सरकार को सौंपी पेपर लीक की जांच रिपोर्ट, बताया अब तक क्या-क्या हुआ
ईओयू ने नीट पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की विस्तृत रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है. इस रिपोर्ट पहली गिरफ्तारी से लेकर अब तक हुई सारी कार्रवाई की जानकारी दी गई है.
NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शनिवार को मामले में अब तक हुई जांच की विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में पांच मई को परीक्षा के दिन हुई पहली गिरफ्तारी से लेकर पिछले डेढ़ महीने में हुई कार्रवाई और जमा किये गये सबूतों की जानकारी दी गयी है. शिक्षा विभाग इस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद परीक्षा को लेकर कोई फैसला ले सकता है.
परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने की बात!
जांच रिपोर्ट में नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार परीक्षार्थियों समेत गिरफ्तार 13 आरोपितों के बयान की कॉपी भी दी गयी है, जिसमें आरोपितों ने परीक्षा से ठीक एक दिन पहले रात में प्रश्न-पत्र और उत्तर रटवाने का जिक्र किया है. नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने के सबूत के तौर पर छापेमारी में बरामद नीट परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, बुकलेट और जले हुए प्रश्न-पत्र के अवशेष आदि की जानकारी भी साझा की गयी है.
रद्द होगी परीक्षा?
इसके अलावा पेपर लीक मामला सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से किए गए पत्राचार और उनसे मिली जानकारी के बारे में भी जानकारी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय की जांच समिति इस रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन करने के बाद परीक्षा पर आगे का फैसला लेगी.
प्रीतम को भी नोटिस दे सकती है इओयू
नीट परीक्षा से पहले गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग और उसके रिश्तेदारों को सरकारी निरीक्षण बंगला में ठहराने के मामले की भी जांच तेज हो गयी है. निरीक्षण बंगले में कमरा बुक कराने में सिकंदर प्रसाद यादवेंदु का नाम सामने आया है. आरोप लगाया जा रहा है कि सिकंदर नेता प्रतिपक्ष के आप्त सचिव प्रीतम का करीबी है और उसकी पैरवी से ही कमरा बुक कराया गया है. सूत्रों के अनुसार इओयू जल्द ही प्रीतम को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.