ईपीएफओ सदस्यों के लिए राहत भरी खबर है. श्रम मंत्रालय द्वारा ब्याज दरों की मंजूरी के बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों के पीएफ खाते में पैसे जल्द आ जायेंगे. दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है.
ईपीएफओ की अधिकारियों की मानें तो अगर इस सप्ताह प्रोविडेंट एफं (पीएफ) की राशि रकम ट्रांसफर नहीं की गयी तो वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज अगस्त की शुरुआत में खाते में भेजा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार सदस्यों के खाते में 8.5 फीसदी की दर से पैसे जमा किये जायेंगे. पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में केवाइसी में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण बड़ी संख्या में सदस्यों को कई माह इंतजार करना पड़ा था.
एसएमएस के जरिये ऐसे चेक करें बैलेंस : अगर आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएनएन) इपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिये मिल जायेगी. इसके लिए 7738299899 पर इपीएफओएचओ लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपका यूएएन बैंक अकाउंट, पैन और आधार से लिंक होना अनिवार्य है.
इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के इस दौर में देश के लाखों कर्मचारियों और उनके नियोक्ताओं को भी राहत देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत कर्मचारियों और नियोक्ता कंपनियों को मिलने वाला ईपीएफ समर्थन अब 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को 2022 के मार्च तक आगे बढ़ाया गया है. इस स्कीम की शुरुआत अक्टूबर 2020 में की गई थी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra