21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO : देश के इन राज्यों में अब आसानी से होगा ईपीएफओ से जुड़ा हर काम, विभाग लेने जा रही है ये बड़ा फैसला

EPFO Latest News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के सदस्यों को आने वाले वक्त में काम का निपटारा कम समय में होगा. इसके लिए आने वाले कुछ दिनों में 14 नये अधिकारियों प्रोन्नत होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए इपीएफओ ने 2016 में कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के बाद विभिन्न सेवा संवर्गों के लिए पुनरीक्षित भर्ती नियमावली जारी किया गया है.

EPFO News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के सदस्यों को आने वाले वक्त में काम का निपटारा कम समय में होगा. इसके लिए आने वाले कुछ दिनों में 14 नये अधिकारियों प्रोन्नत होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए इपीएफओ ने 2016 में कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के बाद विभिन्न सेवा संवर्गों के लिए पुनरीक्षित भर्ती नियमावली जारी किया गया है.

इसके तहत प्रर्वतन अधिकारी एवं लेखा अधिकारी संवर्ग के लिए पिछले दिनों जारी हुए पुनरीक्षित भर्ती नियमावली के बाद बिहार (Bihar) झारखंड (Jharkhand) में 14 कर्मियों को अनुभाग पर्यवेक्षक से प्रर्वतन अधिकारी और लेखा अधिकारी का प्रोन्नति संभावित है.

मिली जानकारी के अनुसार इपीएफओ (EPFO) के केंद्रीय अपर आयुक्त राजीव भट्टाचार्य के अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक कल होगी. बिहार के पांच और झारखंड के 9 अधिकारियों को प्रोन्नति के बाद नये अधिकारियों की नियुक्ति अप्रैल माह तक संभावित है. इससे बिहार-झारखंड कार्यालय के कामकाज में सुधार होगा और इपीएफओ के सदस्यों को कम वक्त में मामले का निपटारा होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Bihar News : बिहार विधानसभा भवन के 100 साल, महिला आरक्षण से शराबबंदी तक, इन खास कानूनों का गवाह है इमारत

देश में इतने अंशधारक- राजस्व विभाग के सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) खाते में योगदान करने वाले 4.5 करोड़ अंशधारक हैं. इनमें से 1.23 लाख खाता धनाढ्य यानी मोटा वेतन पानेवालों (एचएनआई) के हैं. ये लोग ईपीएफ खाते में हर महीने बड़ी राशि जमा करते हैं.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें