लाभुक आधारित योजनाओं के 10.29 लाख से अधिक बच्चों की प्रविष्टियों में गलतियां चिह्नित
शिक्षा विभाग ने लाभुक आधारित योजनाओं के संदर्भ में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों की उपस्थिति से संबंधित आंकड़ों की त्रुटियों के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को तीन दिन का समय दिया है.
पटना. शिक्षा विभाग ने लाभुक आधारित योजनाओं के संदर्भ में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों की उपस्थिति से संबंधित आंकड़ों की त्रुटियों के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को तीन दिन का समय दिया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, करीब 10.29 लाख से अधिक विद्यार्थियों की प्रविष्टियों में गलतियां चिह्नित की गयी हैं. दरअसल लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ देने के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा शिक्षा कोष पोर्टल पर आंकड़ा अपलोड किया गया है. आंकड़ों के विश्लेषण के बाद विभिन्न प्रकार की गलतियां चिह्नित की गयीं. इसमें दस लाख से अधिक बच्चे सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. सबसे अधिक जन्म तिथि के अनुसार गड़बड़ी पाये जाने के आधार पर 5.62 लाख से अधिक बच्चों की इंट्री पोर्टल पर की गयी है. दरअसल बच्चों की जन्मतिथि उनके कक्षा के अनुरूप सही नहीं लग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है