पटना जंक्शन पर खराब हो रहे थे एस्केलेटर, मेंटेनेंस एजेंसी बदली

Patna News : पटना जंक्शन पर बार-बार खराब हो रहे एस्केलेटर और लिफ्ट की वजह से यात्रियों की हो रही परेशानियों को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एस्केलेटर मेंटनेंस का जिम्मा दूसरी एजेंसी को दे दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 1:11 AM

संवाददाता, पटना

पटना जंक्शन पर बार-बार खराब हो रहे एस्केलेटर और लिफ्ट की वजह से यात्रियों की हो रही परेशानियों को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एस्केलेटर मेंटनेंस का जिम्मा दूसरी एजेंसी को दे दिया है. सोमवार से नयी एजेंसी ने एस्केलेटर का मेंटेनेंस भी शुरू कर दिया. जंक्शन के सभी एस्केलेटर की जिम्मेदारी टीके मूव बियोंड एजेंसी को दिया गया है. वहीं, सूत्रों की मानें, तो इससे पूर्व की एजेंसी की ओर से पटना जंक्शन के सभी एस्केलेटर को लगाने से लेकर मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन, जांच में पता चला कि एक साल में 15 से 20 बार से अधिक एस्केलेटर खराब रहते हैं. समय पर मरम्मत नहीं होने से यात्रियों को सीढ़ी के सहारे आना-जाना करना पड़ता था.

हर महीने होगा मेंटेनेंस, साल में एक बार पूरी सर्विसिंग : पटना जंक्शन पर लगे सभी एस्केलेटर और लिफ्ट की अब हर महीने मेंटेनेंस किया जायेगा, जबकि साल में एक बार पूरी सर्विसिंग की जायेगी. एक एस्केलेटर की एक बार सर्विसिंग के लिए करीब 55 हजार रुपये रेलवे संबंधित एजेंसी को देगी, जबकि हर महीने मेंटेनेंस की भी अलग दर निर्धारित की गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई नयी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा सुचारु रूप से यात्रियों को मिले, इसको लेकर नयी एजेंसी को मेंटेनेंस जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version