52 लाख का एस्टीमेट बने छह माह बीते, पर नहीं बनी सड़क

बड़े-बड़े गड्ढे और उसमें जमे पानी के कारण पटेल नगर में शकुंतला मार्केट से बाबा चौक की ओर जाने वाली सड़क का हाल बुरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:38 AM
an image

पटना. बड़े-बड़े गड्ढे और उसमें जमे पानी के कारण पटेल नगर में शकुंतला मार्केट से बाबा चौक की ओर जाने वाली सड़क का हाल बुरा है. इससे लोगों को हर दिन परेशानी हो रही है. छह माह पहले स्थानीय वार्ड पार्षद ने इस सड़क के बेहद टूटे लगभग 500 फुट लंबे और 20 फुट चौड़े हिस्से का पुनर्निर्माण कराने के लिए 52 लाख का एस्टीमेट बना कर पटना नगर निगम के अधिकारियों को दिया था .लेकिन छह माह बीतने के बावजूद अब तक इस इसे मंजूरी नहीं मिली है.लगभग 500 फुट तक टूटी और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण इधर से गुजरने वाले वाहन सवारों और उसमें बैठे लोगों को तेज झटका झेलना पड़ता है. कई बाइक सवार यहां बाइक के अचानक तेजी से उछलने के कारण फिसल कर गिर भी चुके हैं और उस पर बैठे लोग चोटिल हो चुके हैं. ऊबड़-खाबड़ सड़क और गड्ढों में जमे पानी के कारण इधर से होकर पैदल आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है और वे गड्ढे से होकर वाहनों के गुजरने पर पानी के छींटे पड़ने से परेशान रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version