-होली के पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो जायेगा समाप्त
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की कॉपियों के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है. होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा. इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक किया जायेगा. इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक, शिक्षक व अन्य कर्मी 27 सुबह में योगदान करेंगे व उसी दिन काम शुरू करेंगे. मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को भी एक मार्च को योगदान देना होगा. दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय में नहीं करते हैं, वे छह बजे तक मूल्यांकन कार्य पूरा करेंगे. सभी कर्मियों को आठ बजे तक मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन केंद्र पर अनुमानित है. केंद्र पर सभी मूल्यांकन कार्य में शामिल कर्मियों को छोड़ कर शेष सभी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा.
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन कार्य
मूल्यांकन केंद्र के बाहर, बरामदे में, मूल्यांकन कक्ष व वज्रगृह (जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी जायेगी) में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाये जायेयंगे कि उनमें मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी लोग कैमरे की नजर में रहेंगे. निजी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी अंकों की प्रविष्ट करायी जा सकती है. इसके लिए प्रति कंप्यूटर प्रति माह 2500 रुपये की दर से दिया जायेगा. मूल्यांकन केंद्र में 13 कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े रहेंगे. सभी केंद्र पर 20 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक भी शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है