कैंपस : कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 18 तक
इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 18 मई तक किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य चार जिलों पटना, नालंदा, गया और दरभंगा में होगा.
संवाददाता, पटना इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 18 मई तक किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य चार जिलों पटना, नालंदा, गया और दरभंगा में होगा. समिति ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कार्यरत विषयवार शिक्षकों में से आवश्यकतानुसार सह-परीक्षकों की नियुक्ति कर नियुक्तिपत्र व एमपीपी का नियुक्तिपत्र वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया है. पटना, नालंदा, गया व दरभंगा जिलों के प्लस टू स्तर के मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से अनुरोध है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सह परीक्षक का नियुक्ति पत्र स्वयं व विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्राप्त कर संबंधित शिक्षक को प्राप्त कराते हुए मूल्यांकन कार्य के लिए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है