कोविड-19 के कहर के बाद भी आइआइटी पटना में समर इंटर्नशिप की बाढ़, गूगल ने तीन स्टूडेंट्स को किया सलेक्ट

पटना : लॉकडाउन के बाद भी आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप का मौका मिला है. कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप का ऑफर मिला गया है. आइआइटी पटना में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जोस वी परंबिल ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग शाखा के तीन स्टूडेंट्स को […]

By Pritish Sahay | April 23, 2020 1:32 AM

पटना : लॉकडाउन के बाद भी आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप का मौका मिला है. कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप का ऑफर मिला गया है. आइआइटी पटना में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जोस वी परंबिल ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग शाखा के तीन स्टूडेंट्स को तकनीकी कोडिंग कंपीटीशन के बाद गूगल में इंटर्नशिप का अवसर मिला है जबकि केमिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र ने इंपीरियल कॉलेज लंदन में इंटर्नशिप हासिल की है.

वहीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र को ग्रेक रिसर्च फैसिलिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ केन-नॉर्मंडी, फ्रांस में समर इंटर्नशिप मिली है. आमतौर पर इंटर्नशिप प्री-प्लेसमेंट ऑफर में काफी अहम होता है. उन्होंने कहा कि इसलिए हम इन छात्रों को लगातार गाइड कर रहे हैं. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर सिंह ने बताया कि अब तक 35 से अधिक कंपनियों ने स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए रिक्रूट किया है, जो मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. इसके अलावा हम 30 से अधिक कंपनियों के संपर्क में हैं.

इस साल ज्यादातर कंपनियां समर इंटर्न सेलेक्शन के लिए वर्चुअल या रिमोट सुविधाओं को तरजीह दे रही हैं. ये छात्र भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. स्थिति सामान्य होने पर कंपनियां इन्हें साइट पर बुलायेंगी. डायरेक्ट आइओसी, आइओसीएल, एलएंडटी, कोड नेशन, गोल्डमैन टीसीएस, सुजुकी मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों ने आइआइटी पटना में इस साल समर इंटर्नशिप की पेशकश की हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण चुनौतियों के बावजूद आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स अभी इससे बचे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version