पहली से12वीं तक के हर छात्र को मिलेगा 499 का किट

वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली से 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी को करीब 499 रुपये कीमत की एफएलएन (फंडामेंट लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी )किट / लर्निंग इन्हांसमेंट प्रोग्राम (एलइपी ) की किटें दी जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 12:53 AM

संवाददाता,पटना

वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली से 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी को करीब 499 रुपये कीमत की एफएलएन (फंडामेंट लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी )किट / लर्निंग इन्हांसमेंट प्रोग्राम (एलइपी ) की किटें दी जायेंगी.पिछले सत्र 2023-24 में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को औसतन 500 रुपये कीमत की एफएलएन किट बांटी गयी थी. इस तरह राज्य के डेढ़ करोड़ से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को किटें बांटी जायेंगी. इसके जरिये विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता,संख्या ज्ञान एवं सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस निर्णय को प्रभावी तौर पर लागू करने की घोषणा सोमवार को की है.

आधार नंबर इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होना जरूरी

यह किट उन विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिनके आधार नंबर व संबंधित दूसरी जानकारियां इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड हैं. किट वितरण की स्थिति को भी इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जायेगी. बांटी जाने वाली किट में स्कूलवार विभिन्नता है. उदाहरण के लिए कक्षा एक की किट में एक स्कूल बैग, स्लेट के साथ एक व्हाइट बोर्ड, चॉक के 50 पीस, व्हाइट बोर्ड मार्कर के साथ डस्टर के तीन पीस, क्रेयान कलर, 12 रंग का एक सेट, एक ड्राइंग बुक और एक वाटर बोतल शामिल है. इनका मूल्य 498.30 रुपये तय किया गया है. कक्षा 11 -12 की किट में सामान्य ज्ञान की एक किताब, दो नोट बुक, एक रिजनिंग बुक, एक स्पोकन इंग्लिश बुक शामिल होगी. इसकी कीमत 498.75 रुपये होगी. इस तरह हर कक्षा की जरूरत के हिसाब से किट में जरूरी पठन-पाठन सामग्री रखी गयी है. सभी किट की कीमत 498.30 रुपये से 408.75 रुपये के बीच ही है.

शिकायत के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया टॉल फ्री नंबर

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस सामग्री को अनुमोदित नमूना की प्रति सभी प्रखंड कार्यालयों पर उपलब्ध करायी गयी है. किट की गुणवता में कमी अथवा अन्य शिकायतों के लिए शिक्षा विभाग ने टॉल फ्री नंबर मसलन 14417 अथवा 18003454417 जारी किया गया है. यह समूची कवायद निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत की जा रही है. इसके लिए प्रांतीय स्तर पर मिशन टास्क फोर्स एवं जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स गठित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version