आर्यभट्ट, पीएमसीएच और एनएमसीएच के कई लोगों से बातचीत का साक्ष्य मिला
डा. अजय से पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. अजय के चाणक्या हॉस्टल स्थित कमरे से पुलिस शराब की बोतल बरामद की थी और इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
संवाददाता, पटना डा. अजय से पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. अजय के चाणक्या हॉस्टल स्थित कमरे से पुलिस शराब की बोतल बरामद की थी और इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके कमरे से पुलिस को आर्यभट्ट विवि का ओएमआर शीट और नीट पीजी का एडमिट कार्ड भी मिला था. पुलिस को डा. अजय के पास से एक मोबाइल मिला है. यह मोबाइल कीपैड वाला है. मोबाइल की छानबीन के दौरान पता चला कि वह आर्यभट्ट, पीएमसीएच और एनएमसीएच के कई लोगों को संपर्क में था. वहीं डा. अजय का एंड्रायड मोबाइल पहले से पुलिस के पास है. उक्त मोबाइल का पासवर्ड पुलिस डा. अजय से पूछी है. अब उसे एफएसएल जांच रही है. सूत्रों की माने तो डा. अजय के व्हाट्सएप चैट को पुलिस रिकवर कर रही है. उस चैट में लेन-देन और एमबीबीएस और पीजी की परीक्षा में धांधली के कई साक्ष्य हैं. ओएमआर शीट के बारे में उसने पुलिस से कहा कि उसे फंसाने के लिए किसी ने वहां ओएमआर शीट रखा है. लेकिन सूत्रों की मानें तो बरामद एडमिट कार्ड के बारे में उसने कहा कि आप सभी का रिजल्ट चेक कर लें किसी को जितने एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं उसमें से किसी को नीट पीजी में नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड भी जांच करेगी. इधर पुलिस ने ओएमआर शीट को लेकर आर्यभट्ट विवि के परीक्षा विभाग को प्रश्नों की सूची भेजी है. अब पुलिस को विवि के जवाब का इंतजार है. मालूम हो कि बरामद लाखों रुपए, ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड के मामले में दर्ज केस में 5 फरवरी तक कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है