मसौढ़ी.इवीएम पहुंचा मसौढ़ी,कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मसौढ़ी विधानसभा के लिए इवीएम शुक्रवार की शाम मसौढ़ी पहुंचा.
मसौढ़ी. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मसौढ़ी विधानसभा के लिए इवीएम शुक्रवार की शाम मसौढ़ी पहुंचा. एसडीओ अमित कुमार पटेल व एसडीपीओ नभ वैभव के अलावा तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में इवीएम को नगर स्थित श्रीमती गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया. इसके साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बता दें कि गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय में ही डिस्पैच सेन्टर स्थापित किया गया है, जहां से पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री के साथ अपने मतदान केन्द्र पर जायेंगे. यहीं इवीएम की कमीशनिंग का कार्य भी होना है. इस बाबत एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत कुल 391 मतदान केंद्र हैं. लिहाजा शुक्रवार को 450 इवीएम व 500 वीवीपैट यहां पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि दो दिनों बाद इवीएम को बंद बक्से से निकाल कर बूथ स्तर पर सीरियल नंबर दिया जायेगा. उसके अगले दिन से पांच दिनों तक लगातार इवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जायेगा. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का चुनाव आगामी एक जून को सातवें व अंतिम चरण में होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है