इवीएम सीलिंग का कार्य पूर्ण, ब्रजगृह की बढ़ायी गयी सुरक्षा
कुल 391 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सीलिंग का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया.
मसौढ़ी. मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत कुल 391 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सीलिंग का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया. इवीएम सीलिंग होने के बाद श्रीमती गिरिजा कुवर उच्च विद्यालय में बनाये गये ब्रजगृह में इवीएम को मतदान केंद्रों के सीरियल के हिसाब से सुरक्षित रखा गया है. वहीं ब्रजगृह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बता दें कि आगामी 30 व 31 मई को श्रीमती गिरिजा कुवर उच्च विधालय स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी को अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा.इस दौरान मतदान कर्मी को मतदान संबंधी सामग्री का वितरण भी किया जायेगा. मालूम हो कि मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत कुल 3 लाख 50 हजार 464 मतदाता 391 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग एक जून को करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है