पंडारक. थाना क्षेत्र के ममरखाबाद गांव में शनिवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर 45 वर्षीय एक्स आर्मी मैन बिनोद कुमार को घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि हमलावरों ने चाकू से वार कर बिनोद कुमार की कलाई पर वार कर दिया. वहीं छाती पर भी चाकू से वार किया गया. इस संबंध में पुलिस ने जख्मी की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया है. जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है