पूर्व विधायक की स्कॉर्पियो का नंबर लगा उन्हें रेप में फंसाया, जांच में गया में मिली उनकी गाड़ी

जदयू के पूर्व विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव पर नौबतपुर थाने में दर्ज करायी गयी दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी में आरोपित विक्की सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उसे नौबतपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 1:44 AM

मुख्य संवाददाता, गया : अतरी के पूर्व विधायक सह जदयू के वरीय नेता प्रो कृष्णनंदन यादव पर पटना के नौबतपुर थाने में दर्ज करायी गयी दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी में आरोपित विक्की सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उसे नौबतपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. इसकी पुष्टि बुधवार को नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने की. खास बात है कि दुष्कर्म के केस में प्रो कृष्णनंदन यादव और उनके बेटे व समर्थकों को फंसाने के लिए उनकी स्कॉर्पियो का नंबर दूसरी स्कॉर्पियो पर लगा कर नौबतपुर इलाके में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाया गया, ताकि मामला को सच साबित किया जाये. लेकिन, जब गहराई से जांच हुई, तो उसी दिन व समय पर उनकी गाड़ी गया के सीसीटीवी फुटेज में दिखी. जानकारी के अनुसार, 18 मई की देर रात एक महिला ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नौबतपुर थाने में प्रो कृष्णनंदन यादव व उनके बेटे कुमार किसलय, जदयू नेता सुमिरक यादव के भाई विजय यादव, चंद्रिका यादव व मदन यादव सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि प्रो कृष्णनंदन यादव अपनी स्कॉर्पियो से आये और दुष्कर्म किया. शुरुआती जांच में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, तो कृष्णनंदन यादव की स्काॅर्पियो का नंबर निकला. नौबतपुर थाना पुलिस गया की एपी कॉलोनी में उनके घर पहुंची, तो उन्होंने बताया कि वह समर्थकों के साथ लोकसभा चुनाव के प्रचार में थे. जांच और गंभीरता से की गयी, तो गया के सिविल लाइंस थाने के पास सीसीटीवी में प्रो कृष्णनंदन यादव की स्कॉर्पियो 18 मई की रात गुजरती दिखी.

मामले के तार सुमिरक यादव हत्याकांड से जुड़े मिले

नौबतपुर थाना पुलिस ने छानबीन की, तो इस मामले के तार 26 फरवरी, 2013 को जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या से जुड़े मिले. इस हत्याकांड में अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की पत्नी पूर्व विधायक कुंती देवी सहित उनके बेटों व समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान विजय यादव, चंद्रिका यादव व मदन यादव ने गवाही दी थी. इस केस में सुलह व साजिश के तहत पूर्व विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव व उनके बेटे कुमार किसलय, जदयू नेता सुमिरक यादव के भाई विजय यादव, चंद्रिका यादव व मदन यादव सहित अन्य को आरोपित बनाते हुए दुष्कर्म का केस दर्ज करायी गयी. जांच में यह झूठा साबित होने पर नौबतपुर पुलिस ने पूर्व विधायक कुंती देवी के करीबी विक्की सिंह को आरोपित बनाया और उसकी तलाश शुरू की. . मंगलवार को एसटीएफ ने विक्की सिंह व अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी के बेटे विवेक यादव को खिजरसराय बाजार से गिरफ्तार किया और गया पुलिस ने गिरफ्तार विक्की सिंह को नौबतपुर थाने की पुलिस को बुला कर सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version