जेइइ मेन के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2025 के पहले सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:07 PM
an image

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2025 के पहले सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेइइ मेन पहले सेशन के लिए इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जो गत वर्ष के मुकाबले एक लाख अधिक है. इस वर्ष जेइइ मेन जनवरी परीक्षा 22 से 30 जनवरी के मध्य होगी. इसमें 22, 23, 24, 28 व 29 जनवरी को दो शिफ्टों में बीइ-बीटेक की परीक्षा और 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के सेंटर के लिए सिटी इंटीमेशन जारी कर दिये गये हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा तिथि व परीक्षा शहर की जानकारी दे दी गयी है. जारी की गयी एडवांस सिटी इंटीमेशन में विद्यार्थी व उसके माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, मीडियम की जानकारी भी दी गयी है. परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से तीन दिन पूर्व जारी किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version