13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entrance Exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए हुआ एग्जाम, बिहार के 6 केद्रों पर अभ्यर्थियों ने दिया क्लैट परीक्षा

Entrance Exam: देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी व पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली क्लैट 2025 की परीक्षा आज रविवार दोपहर 2 से 4 बजे तक बिहार के 6 केंद्रों पर आयोजित हुई. यह परीक्षा कन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूज़ की ओर से आयोजित कराई गई.

Entrance Exam: देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी व पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आज देशभर के अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी. इस परीक्षा के लिए बिहार के दो शहर, पटना और मुजफ्फरपुर में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. पटना में यह परीक्षा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवी, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज व लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में आयोजित हुई. इन परीक्षा केन्द्रों में लगभग 4414 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इस बार क्लैट के पेपर में जनरल नॉलेज 28 प्रश्न, लीगल 32 प्रश्न, अंग्रेजी 24 प्रश्न पूछे गये तथा इन प्रश्नों का लेवल आसान था. रिजनिंग के 24 प्रश्न व मैथ्स के 12 प्रश्न पूछे गये जिनका लेवल मोडरेट था.

प्रवेश परीक्षा
Entrance exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए हुआ एग्जाम, बिहार के 6 केद्रों पर अभ्यर्थियों ने दिया क्लैट परीक्षा 3

कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा

एक बार परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद छात्रों को शाम 4 बजे से पहले हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी गयी. इसके साथ ही CLAT परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के किसी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन, एक एनालॉग घड़ी, एक पारदर्शी पानी की बोतल और एक सरकारी पहचान पत्र ले जाने दिया गया. इनके अलावा कोई भी सामान अंदर ले जाना मना था.

Also Read: Bihar News: साले की शादी में जीजा की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला मृतक का शव, पत्नी पर हत्या का आरोप

प्रवेश परीक्षा के समय केंद्र पर लगी भीड़
Entrance exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए हुआ एग्जाम, बिहार के 6 केद्रों पर अभ्यर्थियों ने दिया क्लैट परीक्षा 4

जानें संभावित कटऑफ प्रतिशत

परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार का पेपर गत वर्ष कि तरह आसान था, जिन विद्यार्थियों ने सही सवालों का चयन किया है, उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा. इस पूरे पेपर में रिजनिंग व मैथ्स का सेक्शन्स आसान से मोडरेट लेवल का था. लेकिन ऑवरऑल लेवल को देखा जाये तो पेपर आसान था. क्लैट 2025 में जनरल कैटेगरी 75, ओबीसी कैटेगरी 68, एससी कैटेगरी 59, एसटी कैटेगरी 54, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 69, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी 55 मार्क के आस-पास कटऑफ रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें