कैंपस : राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से 500 लोगों के बीच औषधीय पौधों का वितरण
युर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में 500से अधिक रोगियों और अभिभावकाें के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया
संवाददाता, पटना आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में 500से अधिक रोगियों और अभिभावकाें के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया. पौधा वितरण कार्य का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संपूर्णानंद तिवारी, बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ प्रोफेसर अरविंद चौरसिया के द्वारा किया गया. इससे पहले सुबह भगवान धन्वंतरि की पूजा की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर शिक्षक व स्नातकोत्तर छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए संबोधन के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, डॉ अमरेन्द्र सिंह, डॉ सीमांत सौरव, डॉ रमण रंजन, डॉ नीतू सिंह, डॉ प्रियंका, डॉ रोहित रंजन का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है