कैंपस : पीपीयू : कल से स्नातक की परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने स्नातक पार्ट टू व थ्री की परीक्षा को लेकर पीपीयू ने तैयारी पूरी कर ली है. 20 व 22 से होने वाली परीक्षा को लेकर प्रवेशपत्र जारी कर दिया गया है.
– कॉलेजों को आंतरिक स्रोत से राशि खर्च करने की छूट दी गयी संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने स्नातक पार्ट टू व थ्री की परीक्षा को लेकर पीपीयू ने तैयारी पूरी कर ली है. 20 व 22 से होने वाली परीक्षा को लेकर प्रवेशपत्र जारी कर दिया गया है. कुलपति प्रो आरके सिंह की निगरानी में परीक्षा की तैयारी चल रही है. 20 से पार्ट टू और 22 अप्रैल से पार्ट थ्री की परीक्षा निर्धारित है. इसके लिए पटना, बाढ़ एवं नालंदा के 63 केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षक के साथ-साथ पर्यवेक्षक भी नियुक्त हो चुके हैं. परीक्षा संचालन में राशि की बाधा नहीं हो, इसके लिए कॉलेजों को आंतरिक स्रोत से राशि खर्च करने की छूट दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा आरंभ होने के 45 मिनट पहले प्रश्न को स्ट्रांग रूम से लायेंगे. इसके बाद परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व वीक्षकों की मौजूदगी में इसका सील खोल कर परीक्षा कक्षों में वितरण के लिए भेजा जायेगा. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक सभी वीक्षकों को आवश्यक जानकारी देंगे. उन्हें यह बतायेंगे कि हर परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से पहले रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पेपर कोड, सेंटर कोड, नाम, पेपर व सत्र लिखा गया है कि नहीं इसको देखकर ही अपना हस्ताक्षर करेंगे.