Exam Special Train: बिहार के छात्रों के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल, पटना-गया सहित 9 जोड़ी ट्रेनों की देखें लिस्ट

Exam Special Train: भारतीय रेल बेरोजगार युवाओं की सहूलियत के लिए ट्रेन चलाने जा रही हैं. डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेस कंपीटिटिव एक्जाम को देखते हुए नौ जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगे. इससे परीक्षा केंद्र जाने में सुविधा होगी.

By Ashish Jha | June 20, 2024 6:45 AM
an image

Exam Special Train: पटना. भारतीय रेल बेरोजगार युवाओं की सहूलियत के लिए ट्रेन चलाने जा रही है. डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेस कंपीटिटिव एक्जाम को देखते हुए नौ जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी. परीक्षा के समय ट्रेन पर अचानक काफी लोड बढ़ जाता है. इससे न सिर्फ विद्यार्थियों को दिक्कत होती है बल्कि, सामान्य यात्रियों की यात्रा भी भीड़ के कारण सुगम नहीं रह पाती. इन कारणों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इनका परिचालन कराने के पीछे मकसद है कि इन कंपीटिटिव परीक्षा में शामिल होने वाले लड़के लड़कियों को कोई दिक्कत या असुविधा नहीं हो.

पटना से मिलेंगी यहां की ट्रेनें

03397 पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को पटना जं. से रात 01.00 बजे और वापसी में गया से 21, 22 व 23 जून को रात 8.00 बजे खुलेगी. गाड़ी सं. 03205 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को पटना जं. से 01.00 बजे खुलेगी. वापसी में 21, 22 एवं 23 जून को डीडीयू से शाम 7.30 बजे खुलेगी. पटना से कटिहार स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को पटना जं. से शाम 3.00 बजे चलेगी. सहरसा से पटना के लिए 21 एवं 23 जून को रात 8.30 बजे स्पेशल खुलेगी. वापसी में 22 एवं 24 जून को शाम 7.10 बजे खुलेगी.

Also Read: Bihar weather: बिहार के कई जिलों में मानसून की बारिश, पटना का मौसम हुआ सुहाना

मुजफ्फरपुर से खुलेंगी ये ट्रेनें

इसी प्रकार रक्सौल-पटना, बेतिया-पटना, मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल, मुजफ्फरपुर -भागलपुर स्पेशल 21 एवं 23 जून को मुजफ्फरपुर से रात 10.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05267 भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 22 एवं 24 जून को भागलपुर से शाम 7.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 12.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इन ट्रेनों के परिचालन से परीक्षा देने जाने और घर लौटने में अभ्यर्थियों को काफी सुविधा होगी. वे आसानी से अपने परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंच सकते हैं. इंडियन रेलवे का यह कदम नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं और युवतियों के लिए काफी अच्छा है.

Exit mobile version