पेपर लीक मामले में EOU के रडार पर परीक्षा एजेंसियां, कान्ट्रैक्ट किसी को, लेकिन काम किसी और ने किया

हाल के महीनों में कई परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. जिनकी जांच चल रही है. इस बीच शिक्षक भर्ती और सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एजेंसियां आर्थिक अपराध इकाई के रडार में आई हैं.

By Anand Shekhar | June 30, 2024 10:12 PM

Paper Leak: बिहार में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण और सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में परीक्षा एजेंसियां ​​भी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के रडार पर हैं. दोनों ही मामलों में परीक्षा एजेंसी बीपीएससी और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिस कंपनी से प्रिंटिंग और लॉजिस्टिक्स आदि के लिए करार किया था, उसने यह काम नहीं किया. उसने यह जिम्मा थर्ड पार्टी एजेंसी को दे दिया. इस मामले में ईओयू ने दोनों परीक्षा एजेंसियों से पूछा है कि क्या उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं?

48 घंटे की रिमांड अवधि पूरी, भेजे गये जेल

शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में इओयू ने बेऊर जेल में बंद सात अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. रविवार की सुबह 48 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उनको वापस जेल भेज दिया गया. इनमें संजीव मुखिया का बेटा और पेपर लीक का मास्टरमाइंड डॉ शिव कुमार शामिल रहा. इनके अलावा प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक केशरी, संदीप पासवान उर्फ बल्ली, राहुल पासवान और रमेश कुमार से भी पूछताछ की. इस दौरान उसने कई नये खुलासे किये. शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के इन अभियुक्तों से उनके सिपाही पेपर लीक से जुड़ाव को लेकर भी पूछताछ हुई.

Also Read: कैमूर में रोजगार के लिए पैसे देने के नाम पर 84 महिलाओं से ठगी, लाखों रुपये लेकर भागे बदमाश

नहीं होता खुलासा तो पास हो जाते ये अभ्यर्थी

सूत्रों के मुताबिक शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी राहुल पासवान और संदीप पासवान सिपाही भर्ती परीक्षा के भी अभ्यर्थी थे. अगर पेपर लीक का खुलासा नहीं हुआ तो यह दोनों सेटिंग कर सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते.


नीट पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपियोें से लगातार तीसरे दिन जेल में पूछताछ

इधर, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम तीसरे भी दिन बेऊर जेल पहुंची. वहां इस मामले में बंद 16 आरोपियों से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की गयी. उनमें से अधिकांश लोगों से कई तरह के प्रश्न पूछे गये. आरोपियों ने प्रश्नों का जवाब भिन्न-भिन्न दिये, जिसकी सीबीआई जांच कर रही है. इसके साथ ही सीबीआइ ने हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, जमालुद्दीन को 5 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई चिंटू, मुकेश, आशुतोष और मनीष प्रकाश से भी लगातार पूछताछ कर रही है

Next Article

Exit mobile version