विद्यार्थियों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए एससीइआरटी लेगा परीक्षा
सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी
पटना. सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए स्कूलों में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रयोग होने वाले प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका सहित अन्य कागजात की छपाई की जिम्मेदारी राज्य शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) को सौंपी है. शिक्षा परिषद ने कहा है कि वर्ष 2016 से सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन सह परीक्षा आयोजित होती आ रही है. इसी के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. वहीं परीक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने प्रधानाध्यापकों को समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया है.एससीइआरटी की ओर से कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका की छपाई के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर की फाइनेंशियल बिड ओपेन कर दिया गया है. दिये गये मानकों के अनुसार ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका की छपाई की जानी है. इसके बाद एससीइआरटी की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को प्रश्न पत्र मुहैया कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है