संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक संचालित होगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने कार्यक्रम जारी किया है. जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में एक ही तिथि पर एक साथ परीक्षा आयोजित होगी. सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका एससीइआरटी द्वारा जिला स्तर पर पहुंचायी जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी.———
परीक्षा कार्यक्रम
तिथि: प्रथम पाली: दूसरी पाली
18 सितंबर: पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान (कक्षा तीन से आठ): विज्ञान (कक्षा छह से आठ तक)19 सितंबर: राष्ट्रभाषा हिंदी (कक्षा तीन से आठ तक): संस्कृत (छह से आठ तक)
20 सितंबर: सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन (मकतब, मदरसा विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों के लिए)21 सितंबर: भाषा-हिंदी व उर्दू (कक्षा एक पांच तक): भाषा-हिंदी व उर्दू (कक्षा छह से आठ तक)
22 सितंबर: सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (मकतब, मदरसा विद्यालयों के लिए)23 सितंबर: अंग्रेजी (कक्षा एक से पांच): अंग्रेजी (कक्षा छह से आठ तक)
24 सितंबर : गणित (कक्षा एक से पांच): गणित (कक्षा छह से आठ तक)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है