कैंपस : पिछले साल की तुलना में प्रश्नपत्र का लेवल रहा हाइ, घुमाकर पूछे गये प्रश्न

सिपाही भर्ती के 21 हजार 391 पदों के लिए लिखित परीक्षा बुधवार को हुई. अभ्यर्थी को आवंटित केंद्र पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:27 PM

-सिपाही भर्ती के 21 हजार 391 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा

-कई सवालों ने उलझाया

संवाददाता, पटना

सिपाही भर्ती के 21 हजार 391 पदों के लिए लिखित परीक्षा बुधवार को हुई. अभ्यर्थी को आवंटित केंद्र पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. इस दौरान कई परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिला. कई सेंटर से परीक्षार्थियों को निराश लौटना पड़ा. परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई. इसके लिए केंद्र पर प्रवेश निर्धारित अवधि के डेढ़ घंटा पहले बंद कर दिया गया था. डेढ़ घंटे पहले केंद्र के अंदर प्रवेश से अभ्यर्थी काफी परेशान हुए. एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे शंकर कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में हाइ लेवल का प्रश्न पूछा गया. बेतिया के राकेश कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में प्रश्न पत्र का लेवल थोड़ा अलग था. तैयारी करने वाले छात्रों की परीक्षा अच्छी गयी होगी. कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे. संतोष कुमार ने बताया कि कई प्रश्नों को घुमाकर पूछा गया, जिसे बनाने में काफी समय लग गया. जबकि बाकी सब आसान था. नालंदा के अंकुर ने बताया कि करंट अफेयर के प्रश्न अलग तरीके से पूछे गये थे. टाइम कम पड़ गया. कई अभ्यर्थियों ने कहा कि अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज के प्रश्न आसान थे. परीक्षार्थियों ने कहा कि निगेटिव मार्किंग नहीं होने से ज्यादा से ज्यादा सवाल हल किये. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कटऑफ अंक अंतिम उत्तर कुंजी के साथ जारी होगी. कटऑफ अंक उम्मीदवार की श्रेणी और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग होंगे. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 में कट ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, जो कि शारीरिक परीक्षण है, के लिए पात्र होंगे. शारीरिक परीक्षण में दौड़ परीक्षण, लंबी कूद परीक्षण और ऊंची कूद परीक्षण शामिल होंगे.

अब अगली परीक्षा 11 को

परीक्षा का आयोजन छह तिथियों में हो रहा है. सात अगस्त की परीक्षा हो गयी. अब 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में किया जायेगा. 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है.

वर्ग: अपेक्षित कटऑफ (100 में से)

सामान्य: 72-75

इडब्ल्यूएस: 70-73

ओबीसी: 69-70

एससी: 58-60

एसटी: 52-55

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version