कैंपस : सीयूइटी यूजी में 13 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी
सीयूइटी 2024 में 13 विषयों की परीक्षा पहली बार पेन-पेपर मोड में होगी. इसके लिए एनटीए ने तैयारी शुरू कर दी है. इन सभी 13 विषयों की परीक्षा एक शिफ्ट में ही होगी.
संवाददाता, पटना सीयूइटी 2024 में 13 विषयों की परीक्षा पहली बार पेन-पेपर मोड में होगी. इसके लिए एनटीए ने तैयारी शुरू कर दी है. इन सभी 13 विषयों की परीक्षा एक शिफ्ट में ही होगी. एनटीए के पास इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, बुक कीपिंग, बायोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, जनरल टेस्ट, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस विषय में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसलिए एनटीए पहली बार पेन-पेपर आधारित परीक्षा करने पर जल्द फैसला लेगा. जबकि अन्य विषयों की परीक्षा पहले की तरह ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी. सीयूइटी यूजी 2024 के लिए कुल 13 लाख 47 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. एनटीए के पास सीयूइटी यूजी 2024 में 62 विषयों में कुल 13,47,618 यूनिक सफल रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है. कुल 57 लाख 69 हजार 211 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था. हर उम्मीदवार से छह-छह विषयों में रजिस्ट्रेशन करना था. इसलिए यह संख्या ज्यादा दिख रही है. यह परीक्षा 15 से 31 मई तक होनी है. एनटीए पेन-पेपर आधारित परीक्षा पर फैसला लेने के साथ जल्द डेटशीट भी जारी करेगा.