22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा अब 21 मई से

राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली पांचवीं और आठवीं कक्षा की पुन: परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया गया है.

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली पांचवीं और आठवीं कक्षा की पुन: परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कक्षा पांच और आठ की वार्षिक परीक्षा में असफल (इ ग्रेड लाने वाले विद्यार्थी) व अनुपस्थित विद्यार्थियों की पुन: परीक्षा 20 से 25 मई तक आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. राज्य में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण 20 मई और छठा चरण 25 मई को निर्धारित है. इसको देखते हुए 20 मई को आयोजित होने वाली भाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला) व अंग्रेजी विषय की परीक्षा 27 मई को ली जायेगी. इसी तरह 25 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रभाषा हिंदी व सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन विषय की परीक्षा 28 मई को ली जायेगी. शेष विषय की परीक्षा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 29 से 30 मई की अवधि में की जायेगी.

31 मई को उत्तर पुस्तिका बच्चों को की जायेगी वापस

आदेश में कहा गया है कि 31 मई को विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित कर कक्षा पांचवीं और आठवीं की पुन: परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट दिखाते हुए उत्तरपुस्तिकाओं को बच्चों को वापस कर दिया जायेगा. इसके साथ पुन: परीक्षा में ग्रेड ए, बी, सी एवं डी लाने वाले बच्चों को प्रगति पत्रक उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही उन्हें विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. पुन: परीक्षा में इ ग्रेड लाने वाले बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी कक्षा में यानी कक्षा पांच और आठ में पुन: पढ़ाई करेंगे.

——

नयी तिथि के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम :

तिथि – प्रथम पाली – दूसरी पाली

21 मई – गणित – पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान

22 मई -विज्ञान ( केवल कक्षा आठ के लिए)- संस्कृत व अन्य ( केवल कक्षा आठ के लिए)

27 मई- भाषा ( हिंदी, उर्दू, बांग्ला) – अंग्रेजी

28 मई-राष्ट्रभाषा हिंदी – सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें