संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में इसी महीने दो सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इनमें ग्रेजुएशन, पीजी और बीएड चौथे सेमेस्टर और ग्रेजुएशन छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं. परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी, जो 24 फरवरी तक आयोजित की जायेंगी. इसी तरह श्रीअरविंद महिला कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं की भी इंटरनल परीक्षा ली जायेगी. इसकी भी शुरुआत 19 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगी. परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्राओं को अपने साथ नामांकन स्लिप और विषय चयन स्लिप लेकर आना होगा. इनके बिना आने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है