Coronavirus in Bihar : एक जिले को छोड़कर पूरा बिहार कोरोना की चपेट में, देखिए किस जिले में कितने केस
कोरोना वायरस का प्रसार बिहार के 37 जिलों तक हो चुका है. राज्य का केवल एक जिला जमुई ही इसकी जद से दूर हैं.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में जिस तेजी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी अनुपात में संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को राज्य में 32 नए मामले सामने आये हैं. बिहार के जमुई जिले को छोड़ कर सभी जिलों में कोविड 19 का संक्रमण फैल चुका है.
इस महामारी का प्रसार राज्य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला जमुई ही इसकी जद से दूर हैं. वहीं राजधानी पटना में अब मात्र 18 कोरोना संक्रमित एडमिट हैं. इनमें चार एम्स में, दो एनएमसीएच में और 12 कोविड टेस्ट केयर में हैं. शनिवार को 12 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही पूर्व में 22 डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. पटना में कुल 52 कोरोना संक्रमितों के मामले थे.
बिहार में कोरोना मरीजों की आंकड़ा जिलेवार ये रहा
जिला कुल मरीज
मुंगेर 102
बक्सर 56
रोहतास 59
पटना 52
नालंदा 39
सिवान 33
कैमूर 32
मधुबनी 24
गोपालगंज 18
भोजपुर 18
औरंगाबाद 14
बेगूसराय 24
भागलपुर 14
पश्चिमी चंपारण11
कटिहार 11
पूर्वी चंपारण 10
दरभंगा 9
अरवल 8
सारण 8
समस्तीपुर 7
सीतामढ़ी 6
गया 6
जहानाबाद 5
नवादा 5
खगड़िया 5
लखीसराय 4
बांका 4
मुजफ्फरपुर 3
शिवहर 3
वैशाली 3
सहरसा 2
मधेपुरा 2
अररिया 2
पूर्णिया 2
शेखपुरा 2
सुपौल 1
किशनगंज 1
बिहार में कोरोना से अब तक पांच की हुई मौत
कोरोना महामारी के दौर में राज्य में पांच लोगों की अब तक मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कारण ये मौते 22 मार्च से मई के दौरान करीब 45 दिनों के अंदर हुई है. कोरोना के कारण बिहार में पहला मौत मुंगेर के मरीज की हुई है. उसका पहले के किडनी फेल था और किडनी रोग का इलाज भी चल रहा था. उसकी मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिली. इसी तरह से दूसरा मरीज वैशाली जिले के राघोपुर का रहनेवाला था. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी. बुखार और बेहोशी की स्थिति में उसको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत एम्स में ही हो गयी. इसके अलावा पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिले में एक-एक कैंसर के रोगियों की मौत हुई है. पांचवां पॉजिटिव मरीज जिसकी मौत हुई है वह रोहतास का रहनेवाला था.