रोबोट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला

बीआइटी पटना के तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सव टेक्निका-2024 का रविवार को दूसरा दिन था. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के सत्र में तकनीकी इवेंट्स के साथ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:25 PM
an image

पटना: बीआइटी पटना के तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सव टेक्निका-2024 का रविवार को दूसरा दिन था. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के सत्र में तकनीकी इवेंट्स के साथ हुआ. सुबह के समय में विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. छात्रों ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से नये-नये कौशल सीखे और अपने तकनीकी ज्ञान को निखारा. इसके बाद विद्यार्थियों ने ब्रिज डिजाइन और निर्माण की चुनौती में भाग लिया. इसके बाद रोबोवार का आयोजन हुआ, जिसमें रोबोट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने बनाये रोबोट्स से ताकत और तकनीक का परिचय दिया, जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित हुए. दोपहर में सांस्कृतिक सत्र शुरू हुआ. जिसमें, जिसमें छात्रों ने संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके बाद विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियां दी गयीं, जिसमें सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों का समावेश था. दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की धुनों में सराबोर कर दिया. अंत में फैशन शो हुआ. जहां प्रतिभागियों ने फैशन की दुनिया के नये रुझानों को प्रदर्शित किया. रंग-बिरंगे परिधानों और आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलते हुए छात्रों ने जजेस और दर्शकों को प्रभावित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version