पटना में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, इंजीनियर के ठिकानों पर तलाश जारी
करीब छह साल पहले संजीत कुमार कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए थे. उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं. एक ठेकेदार ने एक काम के एवज में छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी ब्यूरो में दर्ज करायी थी.
पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को एक ठेकेदार से छह लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे भवन निर्माण विभाग के केंद्रीय डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इंजीनियर से घूस के दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार निगरानी ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना में उसके ठिकानों पर फिलहाल तलाशी ली जा रही है.
ठेकेदार ने निगरानी ब्यूरो में दर्ज करायी थी शिकायत
करीब छह साल पहले संजीत कुमार कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए थे. उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं. एक ठेकेदार ने एक काम के एवज में छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी ब्यूरो में दर्ज करायी थी. सौदा के मुताबिक रिश्वत की पहली किश्त के रूप में गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये देना तय हुआ था. इंजीनियर ने गर्दनीबाग इलाके में जैसे ही दो लाख की रकम पकड़ी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक रूप से कार्रवाई की कोई पुष्टि नहीं की गयी है.
Also Read: बांका में आवास जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 16 हजार घूस लेते दबोचा
शराब को लेकर विवादों में रहे
संजीत कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है. करीब एक साल पहले भवन निर्माण के केंद्रीय प्रमंडल कार्यालय में करीब दर्जन शराब की खाली बोतल मिली थीं. कार्यालय में शराब पार्टी हो रही थी. शराब के नशे में एक कर्मचारी भी पकड़ाया था, लेकिन कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने मामले को दबाने की कोशिश की थी. यहां तक कह दिया था कि खाली बोतल मिली वह किसी बाहरी व्यक्ति ने रख दी होगी. यहां लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है. मद्य निषेध विभाग की एंटी लिकर टास्क फोर्स और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर लिपिकों की अलमारी तक से खाली बोतल बरामद की थी.