सात जनवरी से लगेगी प्रदर्शनी, पोस्टर का हुआ विमोचन

मंगलवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह की ओर से बिहार कला मंच की आगामी 7 से 11 जनवरी 2025 तक चलने वाली समूह प्रदर्शनी अभिव्यंजना का पोस्टर का विमोचन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:43 PM

संवाददाता, पटना मंगलवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह की ओर से बिहार कला मंच की आगामी 7 से 11 जनवरी 2025 तक चलने वाली समूह प्रदर्शनी अभिव्यंजना का पोस्टर का विमोचन किया गया. इस अवसर पर संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, विहार कला मंच के सचिव अनुज बीरेंद्र कुमार सिंह, कलाकार मनोज कुमार बच्चन, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अजय कुमार पांडेय मौजूद थे. यह प्रदर्शनी ललित कला अकादमी में आयोजित की जायेगी. बता दे कि बिहार कला मंच कला गुरु राधामोहन की जयंती पर प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version