17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll: बिहार में भाजपा व जदयू से बेहतर लोजपा का स्ट्राइक रेट, पिता की विरासत बचायेंगे चिराग

Exit Poll: बिहार को लेकर हुए एग्जिट पोल में जहां भाजपा और जदयू की पकड़ कुछ कमजोर होती हुई दिखायी गयी है, वहीं लोजपा ने जनता पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है. इस बार जेडीयू और भाजपा की सीटें कम हो सकती हैं, जबकि चिराग पासवान बीजेपी के भरोसे पर खरे उतरनेवाले हैं. चिराग पासवान की पार्टी पांच सीटों में से सभी सीटें जीतती दिख रही हैं.

Exit Poll: पटना. बिहार को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए के लिए नुकसानदेह बताये गये हैं. इस बार भी एनडीए में वही पार्टियां हैं और जीत का आंकड़ा भी कुछ कम नहीं दिख रहा. यानी 2019 वाला कमाल इस बार भी एनडीए करने वाला है. कुछ एग्जिट पोल में ये भी बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की पकड़ कुछ कमजोर हुई है. यानी इस बार जेडीयू की सीटें कम हो सकती हैं. जबकि चिराग पासवान बीजेपी के भरोसे पर खरे उतरने वाले हैं. रिपब्लिक इंडिया की ओर से जारी एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 37 सीटें मिलती दिखाई गयी हैं, जबकि राजद-कांग्रेस को तीन सीटें मिलती दिखाई गयी हैं. आज तक-इंडिया टूडे एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में भाजपा को 13 से 15, जदयू को नौ से 11, लोजपा रामविलास को पांच और राजद को आठ सीटें मिलती दिखाई जा रही है.

चिराग पासवान का फार्म बरकरार

2019 के चुनाव में भाजपा और लोजपा का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी था, वहीं राजद का खाता तक नहीं खुल पाया था. इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि चिराग की पार्टी ने अपना स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है, लोजपा पांच में से पांच सीटें जीत रही है. वहीं भाजपा का स्ट्राइक रेट गिरा है. भाजपा 17 सीटों में से 13 से 15 सीटें ही इस बार जीत पा रही है. वहीं जदयू का स्ट्राइक रेट भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम है. जदयू 16 सीटों में 9 से 11 सीट ही जीतनेवाली है. मांझी और कुशवाहा को इस बार एक-एक सीट मिली थी. मांझी की नैया पार लगती दिख रही है, जबकि कुशवाहा भंवर में फंसे हुए हैं. ऐसे में देखा जाये तो पिछले चुनाव में जहां एनडीए को बिहार की 40 में 39 सीटें आयी थीं. वहीं, इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल में 29 से 37 सीटें मिलती दिखाई गयी हैं.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

कांग्रेस का स्ट्राइक रेट राजद से बेहतर

इंडी गठबंधन की बात करें तो एग्जिट पोल के नतीजे के अनुसार इस बार भी राजद से बेहतर कांग्रेस का स्ट्राइक रेट है. वैसे राजद का यहां खाता भी खुलता दिखाई दे रहा है. राजद को एक से दो सीटें मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो सीटें जीत सकती हैं. एग्जिट पोल के नतीजे में कांग्रेस की सीटें एक से दो हो जाने की संभावना जतायी गयी है. एनडीए के भीतर भाजपा को दो से तीन सीटों का नुकसान दिखाया जा रहा है. वहीं, जदयू को पांच सीटों का नुकसान हो सकता है. इस बार इंडिया गठबंधन में आरजेडी को 26 सीट मिली थी. इसमें से आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीट मुकेश सहनी को दे दी थी. कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी है. पांच सीट लेफ्ट को दी गई थी.

समाचार चैनल-एनडीए-महागठबंधन

  • आज तक-29 से 33- आठ से 10
  • रिपब्लिक-35 से 37-तीन से पांच
  • इंडिया न्यूज डायनामिक्स-33-07
  • जन की बात – 33से 37- तीन से सात

आज तक के अनुसार दलीय स्थिति

  • भाजपा-13 से 15
  • जदयू-नौ से 11
  • लोजपा आर-पांच
  • राजद -छह से सात
  • कांग्रेस- एक से दो
  • अन्य-शून्य से दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें