17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन दो जिले में नेचुरल गैस मिलने की उम्मीद, ओएनजीसी कर रही इस इलाके में खोज

ONGC: ओएनजीसी को लाइसेंस दिया गया है. यह कंपनी बक्सर और समस्तीपुर जिले में खोज कर रही है. समस्तीपुर जिले में करीब 308.32 वर्ग किमी क्षेत्र और बक्सर जिले में करीब 52.13 वर्ग किमी क्षेत्र में यह खोज की जानी है.

ONGC: पटना. राज्य में कच्चा तेल और नेचुरल गैस मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. खासकर बक्सर और समस्तीपुर जिला सहित गंगा बेसिन के इलाके में इसकी प्रबल संभावना है. इसके साथ ही सीवान और पूर्णिया जिले में भी कच्चा तेल और नेचुरल गैस पाये जाने के संकेत मिले हैं. हालांकि सीवान और पूर्णिया जिले में इसकी खोज पहले भी की गयी है, लेकिन वहां अन्य स्थानों पर भी खोज की जा सकती है. ऐसे में फिलहाल राज्य में कच्चा तेल और नेचुरल गैस की खाेज में तेजी लाने के लिए इसके लिए स्वीकृत एजेंसी ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारी हर महीने समीक्षा करेंगे.

ओएनजीसी को मिला लाइसेंस

सूत्रों के अनुसार राज्य में सर्वे के दौरान कच्चा तेल और नेचुरल गैस पाये जाने के संकेत मिलने के बाद इसकी खोज के लिए ओएनजीसी को लाइसेंस दिया गया. यह कंपनी बक्सर और समस्तीपुर जिले में खोज कर रही है. समस्तीपुर जिले में करीब 308.32 वर्ग किमी क्षेत्र और बक्सर जिले में करीब 52.13 वर्ग किमी क्षेत्र में यह खोज की जानी है. इस खोज के लिए नवीनतम भूकंपीय डाटा रिकॉर्डिंग प्रणाली का उपयोग करके टू-डी भूकंपीय सर्वेक्षण सहित उन्नत तकनीकों का उपयोग करके भू-रासायनिक सर्वेक्षण किया जायेगा. इसमें मिलने वाले तत्वों की पहचान के लिए वैज्ञानिकों की मदद ली जायेगी.

नदियों के किनारे नेचुरल गैस पाये जाने की संभावना

सूत्रों के अनुसार राज्य की नदियों के किनारे कच्चा तेल और नेचुरल गैस पाये जाने की संभावना जताई जा रही है. इसमें मुख्य रूप से गंगा बेसिन का इलाका शामिल है. फिलहाल गंगा बेसिन के इलाके में उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के बक्सर तक करीब 302 वर्ग किमी इलाके में खोज की जा रही है. इसके अलावा भी बक्सर से आगे पटना और भागलपुर की तरफ के इलाके में भी खोज किये जाने की संभावना है. नदियों के किनारे खोज के लिए निजी कंपनियां के भी सामने आने की संभावना है.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें