चुनावकर्मियों को इवीएम को जोड़ने व सील करने के तकनीक से अवगत कराया गया

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावकर्मियों को पहले चरण के प्रशिक्षण में चुनावकर्मियों को इवीएम को जोड़ने व सील करने के तकनीक से अवगत कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:56 AM

फोटो है -डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया संवाददाता,पटना लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावकर्मियों को पहले चरण के प्रशिक्षण में चुनावकर्मियों को इवीएम को जोड़ने व सील करने के तकनीक से अवगत कराया गया. चुनावकर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया. उन्होंने राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में पहुंच कर निरीक्षण के साथ ही चुनावकर्मियों को निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया. छह स्कूलों में कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण में पहली पाली में पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी वन को, जबकि दूसरी पाली में मतदान पदाधिकारी टू व थ्री को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एडीएम आपदा प्रबंधन देवेंद्र प्रताप शाही, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अपर समाहर्ता राजस्व अनिल कुमार व अपर समाहर्ता विभागीय जांच पुष्पेश कुमार ने पटना हाइस्कूल व कमला नेहरू विद्यालय में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version