Explainer: सासाराम की भाभीजी को क्यों खोज रही झारखंड की पुलिस, जानें पूरी कहानी

Explainer: सासाराम की भाभीजी को झारखंड पुलिस खोज रही है. आखिरकार ये भाभीजी कौन है. कहां रहती है. क्या करती है. यह सबकुछ की जानकारी पुलिस जुटा रही है. हालांकि भाभीजी का ठिकाना अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है.

By Radheshyam Kushwaha | January 4, 2025 3:39 PM

Explainer: झारखंड पुलिस की परेशानी सासाराम की भाभीजी बढ़ा दी है. भाभीजी की खोज में झारखंड पुलिस सासाराम में घूम रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक भाभीजी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस भी भाभीजी का ठिकाना तलासने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बतादें कि ब्राउन शुगर की सप्लायर बिहार के सासाराम की भाभीजी निकली हैं. इन्हीं से लालू यादव उर्फ हिमांशु यादव और विक्की यादव उर्फ सुशांत यादव ब्राउन शुगर खरीदते थे, जिसको झारखंड में लेजाकर बेचा जाता था.

झारखंड के हेरोइन तस्करों से जुड़ा सासाराम की भाभीजी का तार

गिरफ्तार दोनों तस्कर रातू रोड के चूड़ी सेंटर गली का रहने वाला हैं. 29 दिसंबर 2024 को झारखंड के रांची पुलिस ने रातू रोड की चूड़ी सेंटर गली निवासी हिमांशु यादव व सुशांत उर्फ विक्की यादव को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी अमरूद बागान मैदान से हेरोइन (ब्राउन शुगर) खरीद-बिक्री करते गिरफ्तार किया था. दोनों तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार कर सासाराम की भाभीजी से हेरोइन खरीदने का खुलासा किया था. पुलिस से तस्करों ने कहा था कि सासाराम की भाभीजी से हेरोइन लाकर झारखंड की विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते हैं. लेकिन, ये भाभीजी कौन हैं, इसका खुलासा गिरफ्तार तस्करों ने नहीं किया है.

पहले सासाराम रहा है हेरोइन तस्करों का गढ़

वर्ष 85-86 में जिले के लोगों ने पहली बार हेरोइन नामक नशीला पदार्थ का नाम जाना था. तब इसका सेंटर कैमूर का मोहनिया था. 1991 में कैमूर रोहतास से अलग जिला बना, तो रोहतास जिला मुख्यालय में हेरोइन तस्कर सक्रिय हो गये. 10 वर्ष बीतते-बीतते सासाराम हेरोइन तस्करों का गढ़ बन गया. इस धंधे में रहमान मियां और बुलाकी कहार का नाम प्रमुख रूप से सामने आया. हालांकि, दोनों की हत्या हो गयी, लेकिन इनके गुर्गे वर्तमान में भी सक्रिय हैं. शायद इन्हीं गुर्गे की सरगना कोई महिला बनी हैं, जिसका नाम भाभीजी रखा गया है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

जानें पूरी घटनाक्रम

  • 29 जनवरी 2024 को पुलिस ने डेहरी के स्टेशन रोड के एक होटल के पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो डिहरी स्टेशन से रांची की ट्रेन पकड़ने वाले थे.
  • 23 मई को सासाराम के तकिया वार्ड-10 के निवासी धनजी पासवान के बेटे शिवनाथ पासवान को 12 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • 24 जुलाई 2024 को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव से पुलिस ने 12.50 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.
  • 10 सितंबर 2024 को शहर के मुहल्ला तकिया से 832 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक तस्कर झारखंड के गढ़वा का रहने वाला था.
  • तीन नवंबर 2024 को सासाराम शहर के दलेलगंज (मुबारकगंज) मुहल्ले से 1.880 किलोग्राम करीब 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पुलिस ने आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था.

Also Read: EXPLAINER: 70वीं BPSC परीक्षा का विवाद क्या है? 23 दिनों में कब क्या हुआ? हर एक बात जानिए

Next Article

Exit mobile version