खुसरूपुर में आठ बीएलओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

मतदाता सूचना पर्ची वितरण में शिथिलता बरतने की शिकायत मिलने पर प्रखंड के आठ बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:59 PM

खुसरूपुर. मतदाता सूचना पर्ची वितरण में शिथिलता बरतने की शिकायत मिलने पर प्रखंड के आठ बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पटना द्वारा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 54,74, 88, 90, 115, 116, 118, 125 के बीएलओ ने मतदाता सूचना पर्ची के वितरण में शिथिलता बरती गयी है. मतदाताओं को घर घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जाना है. स्पष्टीकरण में कहा गया कि अब तक मतदाता सूचना पर्ची का वितरण 15% से भी कम है, जो निर्वाचन कार्य में लापरवाही, आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है. उक्त कृत कार्य से यह ज्ञात होता है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बीएलओ द्वारा कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण संतोषजनक पाये जाने तक वेतन स्थगित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version