– मकान के नीचे वाले तल्ले पर चलता है ब्वॉयज हॉस्टल दो गैस सिलेंडरों हुआ ब्लास्ट – फोटो संवाददाता, पटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित मकान संख्या 23 में रिटायर्ड इंजीनियर वशिष्ट नारायण सिंह के घर में भीषण आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे ही थे कि एक के बाद एक दो धमाके हुए. पता चला कि दो गैस सिलेंडर फट गये हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. शुक्रवार की दोपहर हुई इस अगलगी की घटना में दूसरे तल्ले के चार कमरों रखे करीब 15 लाख के सामान जलकर राख गये. आग लगते ही मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल गये. वहीं, मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ब्वॉयज हॉस्टल चलता है. हॉस्टल के लड़के बाइक व सामान लेकर बाहर निकल गये. वशिष्ट नारायण सिंह के बेटे रमेश सिंह ने बताया कि आग से काफी तबाही हुई है. हालांकि अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है. गैस रिसाव होने के बाद उठने लगा धुआं मिली जानकारी के अनुसार मकान में दूसरे तल्ले पर रमेश मां और पत्नी के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि गैस रिसाव हो रहा था. लोग कुछ समझ पाते तब तक धुआं उठने लगा. किचन से धुआं निकलता देख रमेश मां और पत्नी को लेकर सबसे पहले बाहर निकल गये. वह बाहर पहुंचे ही थे कि अचानक जोरदार धमका हुआ. देखते ही देखते आग की तेज लपटें कमरे से उठने लगीं और चार अन्य कमरों को जद में ले लिया. जानकारी के अनुसार टीवी-फ्रीज, एसी, सोफा समेत अन्य फर्नीचर के सामान जलकर स्वाहा हो गये. वहीं, गैस सिलेंडर के फटने से दूसरे तल्ले की सभी खिड़कियों के शीशे टूट गये. छह दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू घटना की सूचना मिलते ही मौक पर एसकेपुरी थाने की पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद एक-एक कर छह दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गयीं. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पहले बाहर से आग पर काबू पाया. फिर पाइप को घर के अंदर ले जाकर अंदर के कमरों में लगी आग को बुझाया. आग के कारण पूरे मोहल्ले में करीब पांच घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, मकान से ठीक सटे एक अस्पताल भी है. अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट हो गया. बयान… गैस रिसाव से आग लगी है. रिसाव हो रहा था, इसी बीच शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये हैं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. – अजीत कुमार, फायर स्टेशन इंचार्ज, लोदीपुर
गैस रिसाव से रिटायर्ड इंजीनियर के घर में धमाका, चार कमरों में रखे 15 लाख के सामान जल कर राख
एसकेपुरी थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित मकान संख्या 23 में रिटायर्ड इंजीनियर वशिष्ट नारायण सिंह के घर में भीषण आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement