गर्म हसुआ से प्लास्टिक की बाल्टी काटने में विस्फोट, बच्ची की मौत

मसौढ़ी थाना के भलुआ गांव के उपेंद्र कुमार के घर में बीते सोमवार की देर शाम आग में गर्म कर हसुआ से प्लास्टिक की बाल्टी काटने के दौरान बाल्टी में गैस भर गया, जिससे हुए विस्फोट से बाल्टी में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:50 AM

हादसे में बच्ची की मां व फुआ गंभीर रूप से हुईं घायल

मसौढ़ी . मसौढ़ी थाना के भलुआ गांव के उपेंद्र कुमार के घर में बीते सोमवार की देर शाम आग में गर्म कर हसुआ से प्लास्टिक की बाल्टी काटने के दौरान बाल्टी में गैस भर गया, जिससे हुए विस्फोट से बाल्टी में आग लग गयी. इस घटना में पास में रही उपेंद्र कुमार की पांच वर्षीया पुत्री श्रृष्टि कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी और श्रृष्टि की मां पूजा कुमारी (35) व फुआ गूंजन कुमरी (30) गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि उपेंद्र कुमार की पत्नी पूजा कुमारी बीते सोमवार की देर शाम प्लास्टिक की एक बाल्टी को दो टुकड़ों में करने के लिए मोमबत्ती जला हसुआ गर्म की और उससे बाल्टी काटने लगी. इसी दौरान बाल्टी में गैस भर गया और विस्फोट हो आग लग गयी. घटना में पास में रही श्रृष्टि कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी व पूजा कुमारी और गूंजन कुमारी घायल हो गयी. इधर, मंगलवार को चपौर पंचायत की मुखिया श्वेता सिन्हा, वार्ड सदस्य अरूण प्रसाद और धीरज कुमार, अनिल कुमार, अजीत पांडेय और सुजीत कुमार उनके घर पहुंचे और संवेदना जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version