सहकार भवन में गंदगी रहने पर सचिव ने जतायी नाराजगी

सहकार भवन में गंदगी रहने पर सचिव ने जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:33 AM

संवाददाता, पटना. सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को सहकार भवन, पटना का निरीक्षण किया. यहां कार्यरत सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी एवं उपमुख्य अंकेक्षक, पटना एवं मगध प्रमंडल, पटना का निरीक्षण किया. कार्यालय में सफाई नहीं रहने और संचिका के रख–रखाव पर नाराजगी व्यक्त की. सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, पटना अंचल को फटकार लगायी. सभी कार्यालय में प्रधान को बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों की वरीयता के अनुसार बैठने की व्यवस्था का निर्देश दिया. सहकार भवन के सामने अतिक्रमण किये गये स्थल के संबंध में जिला पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही. मौके पर निबंधक, सहयोग समितियां प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक (अंके), कामेश्वर ठाकुर, उपमुख्य अंकेक्षक अनिता कुमारी, समरेश कुमार एवं सुधीर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version