श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक, श्रम भवन के समक्ष जलायी प्रतियां

श्रम कानूनों को समाप्त किये जाने व आठ घंटे के काम की अवधि को बढ़ाकर 12 घंटा किये जाने के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत देशव्यापी विरोध दिवस पर शुक्रवार को पटना में हाइकोर्ट के समक्ष प्रदर्शन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2020 11:23 PM

पटना : श्रम कानूनों को समाप्त किये जाने व आठ घंटे के काम की अवधि को बढ़ाकर 12 घंटा किये जाने के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत देशव्यापी विरोध दिवस पर शुक्रवार को पटना में हाइकोर्ट के समक्ष प्रदर्शन हुआ. बाबा साहेब की मूर्ति के पास से प्रदर्शन निकाल रहे इन ट्रेड यूनियन नेताओं की पहले पुलिस से जबरदस्त नोकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस ने एक्टू महासचिव आरएन ठाकुर व एटक उपमहासचिव गजनफर नवाब को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन फिर कर्मचारी नेताओं के दबाव पर मजबूरन पुलिस को गिरफ्तार नेताओं को रिहा करना पड़ा. भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम, सीपीआइ राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह मजदूरों की मांगों के समर्थन में हुए प्रदर्शन में खास तौर से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version