16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक बनेगा नया एक्सप्रेस-वे, पढ़िए बिहार के मंत्री क्यों कर रहे ये मांग

Expressway News रक्सौल से हल्दिया तथा दरभंगा से अमस तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका हैं. अब पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक प्रस्तावित इस नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद बिहार में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी

Expressway News नेपाल के पशुपतिनाथ धाम से झारखंड के बैजनाथ धाम तक नया एक्सप्रेस वे बनाने की बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी से की है. सम्राट चौधरी ने नितिन गडगरी को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि पशुपतिनाथ धाम (नेपाल) से बैद्यनाथ धाम (देवघर – झारखंड) तक नया एक्सप्रेस-वे बनने से शिव-भक्त श्रद्धालुओं को इससे लाभ होगा.

शिव-भक्त श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

सम्राट चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री पत्र को लिखे पत्र में कहा कि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गंगा नदी से जल लेकर सुल्तानगंज से बैजनाथ धाम तक पैदल यात्रा करते हैं, इसलिए इस एक्सप्रेस-वे के बनने और एक्सप्रेस वे के दोनों ओर केवल नंगे पैर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्विस रोड का निर्माण होने से उनको लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके बनने से शिव-भक्त श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी.

उन्होंने आगे लिखा है कि पशुपतिनाथ (नेपाल) से बैजनाथ धाम (देवघर झारखंड) तक ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट का निर्माण प्रस्तावित है, जो भीमनगर, बीरपुर, पसराहा, अगुआनीघाट सुल्तानगंज-कटोरिया, चानन से होकर गुजरेगा. इस एलाइनमेंट में सुल्तानगंज-अगुआनीघाट में गंगा नदी पर पुल का निर्माण पहले से ही चल रहा है, जिससे होकर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे गुजरेगा.

रक्सौल से हल्दिया तथा दरभंगा से अमस तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका हैं. अब पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक प्रस्तावित इस नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद बिहार में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, जिससे निश्चित रूप से बिहार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: लालू परिवार पर JDU का पोस्टर अटैक, आरजेडी का नीतीश पर तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें