तीन साल के लिए राज्य विधि आयोग का विस्तार
सरकार ने राज्य विधि आयोग की अवधि विस्तार करने का निर्णय लिया है. अब इस आयोग की अवधि आज से अगले तीन साल के लिए होगी.
सेवानिवृत्त न्यायाधीश विनोद कुमार सिन्हा बने अध्यक्ष संवाददाता,पटना सरकार ने राज्य विधि आयोग की अवधि विस्तार करने का निर्णय लिया है. अब इस आयोग की अवधि आज से अगले तीन साल के लिए होगी.वहीं, पटना हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विनोद कुमार सिन्हा को अगले तीन साल के लिए विधि आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है.विधि विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. दरअसल, राज्य विधि आयोग का कार्यकाल सात सितंबर, 2021 को ही समाप्त हो गया था.उल्लेखनीय है कि आम जनों को प्रभावित करने वाली कानूनों का परीक्षण और उसमें सुधार के लिए उपाय बताने व अप्रचलित कानूनों या उसके अंशों के निरसन द्वारा कानूनों को अद्यतन करने की सुझाव देने के लिए विधि आयोग का गठन किया जाता है.सितंबर 2000 में राज्य विधि आयोग के गठन का निर्णय लिया गया था और इसका कार्यकाल तीन वर्ष रखा गया है.विधि विभाग सरकार के आदेश से आवश्यकतानुसार इसकी कालावधि बढ़ा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है