Loading election data...

रात में प्रोपर्टी डीलर के घर पर फेंके पत्थर, मांगी बीस लाख की रंगदारी

बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर के घर ईंट बरसा कर बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. तीन दिनों में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने व परिणाम भुगतने की धमकी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:25 AM

खाजेकलां की चौधरी गली से बुलेट बाइक जब्त, आठ नामजद प्रतिनिधि, पटना सिटी बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर के घर ईंट बरसा कर बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. तीन दिनों में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने व परिणाम भुगतने की धमकी दी है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के चौधरी गली की है. प्रोपर्टी डीलर संजय प्रकाश ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की रात लगभग 11 बजे घर पर परिवार के साथ खाना रहे थे. उसी समय एक दर्जन से अधिक युवक घर के दरवाजा पर आकर गाली गलौज करते हुए ईंट घर पर फेंका. परिवार के लोग डर गये. घर पर आये बदमाश के हाथ में पिस्टल भी था. बदमाशों ने धमकाया कि तीन दिनों के अंदर बीस लाख रुपये नहीं दिये तो हत्या कर देंगे. इसी बीच शोर होने पर मुहल्ले के लोग जुट गये. इसी बीच पुलिस को भी भनक लग गयी. लोगों की भीड़ देख बदमाश फरार हो गये. हालांकि भागने के दौरान एक बुलेट बाइक छूट गयी. उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की ओर से शुक्रवार को लिखित आवेदन दिया गया है. इसमें आठ को नामजद और तीन चार अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version