बिहार: बेटे-बहू वालों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले अधिक, गैर महिलाओं पर लूटा रहे पेंशन के पैसे

एक समय था जब शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता था लेकिन आज इसकी अवधारणा बदल गयी है. बदलते परिवेश के साथ-साथ शादी में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (विवाहेतर संबंध) के मामलों में वृद्धि हो रही है. इसमें यंग कपल्स के अलावा अधेड़ के भी अधिक मामले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2021 10:39 AM

एक समय था जब शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता था लेकिन आज इसकी अवधारणा बदल गयी है. बदलते परिवेश के साथ-साथ शादी में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (विवाहेतर संबंध) के मामलों में वृद्धि हो रही है. इसमें यंग कपल्स के अलावा शादी के 40 साल और बड़े-बड़े बच्चे होने के बाद भी अफेयर के मामले महिला हेल्पलाइन में आ रहे हैं.

कुछ मामलों में कपल्स काउंसेलिंग के बाद अपनी शादी को एक मौका देते हैं, लेकिन कुछ अलग भी हो जाते हैं. महिला हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी बताती हैं कि जब शादी किये हुए लंबा वक्त हो जाता है, तो पुरुष महिलाओं के महत्व को कम आंकने लगते हैं. वहीं जब पेंशन और रिटायरमेंट के बाद पैसे मिलते हैं, तो वे मनचाहे तरीके से खर्च करते हैं और दूसरी महिलाओं के संपर्क में आते हैं.

प्रमिला कुमारी बताती हैं कि हमारे पास 50 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाएं आवेदन देने आती हैं कि उनके पति का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है. इसके बाद हम दोनों पक्षों को बिठाकर काउंसेलिंग करते हैं. एक दो सेशन में कपल आपसी सामंजस्य में रहने लगते हैं, लेकिन कई बार फिर कपल्स अलग हो जाते हैं. सरकार की ओर से ऐसे मामलों के लिए कड़े नियम बनाने की जरूरत है, जिससे पुरुष इस तरह की हरकत करने से बचें और महिलाओं को फाइनैंशियली पुरुषों पर निर्भर ना रहना पड़े.

Also Read: पटना एम्स के कोरोना वार्ड में अब केवल एक मरीज भर्ती, खोले जाएंगे बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर व अन्य वार्ड

केस एक : खगौल की रहने वाली मीना (काल्पनिक नाम) की शादी को हुए 40 साल हो चुके हैं. उनके पति का किसी महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की वजह से पेंशन के सारे पैसे घर देने की जगह उसे दे देते हैं. घर खर्च मांगने पर घर से निकालने की धमकी देते हैं. हेल्पलाइन में इनकी काउंसेलिंग जारी है.

केस दो : दीघा की रहने वाली बिन्नी (काल्पनिक नाम) ने हेल्पलाइन में आवेदन देते हुए बताया कि बेटे-बहू होने के बावजूद उनके पति किसी और के साथ रहना चाहते हैं. मना करने पर मारपीट करते हैं. अपनी शादी को बचाना चाहती हैं. अभी दोनों पक्षों को काउंसेलिंग के लिए हेल्पलाइन बुलाया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version