जानलेवा गर्मी : दिन में तेज धूप में अचानक अचेत होकर गिर जा रहे लोगमोकामा : महिला समेत दो यात्रियों की ट्रेन में खराब हुई तबीयत, मौत प्रतिनिधि, मोकामा मोकामा रेल थाना अंतर्गत महिला समेत दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के दौरान दोनों की जान चली गयी. मृत महिला की पहचान नहीं हो पायी है. एक अन्य मृतक की पहचान मो तमन्ना 46 वर्ष दरभंगा के चंद्रदीपा निवासी के रूप में हुई. आशंका जतायी जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से यह घटना हुई़ मिली जानकारी के मुताबिक डाउन में जा रही पैसेंजर ट्रेन में महिला अचेत हो गयी. उसे पंडारक स्टेशन पर उतार कर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. रास्ते में महिला यात्री की मौत हो गयी. दूसरी ओर बागमती एक्सप्रेस में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे हेल्पलाइन पर दी. ट्रेन के मोकामा पहुंचने पर बीमार यात्री को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. महुली व परसा बाजार में अचेत हो गिरे दो युवक, दोनों की गयी जान प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ हीट वेव का कहर जारी है. रविवार को हीट वेव ने दो युवकों की जान ले ली. दोनाें में एक युवक की पहचान हुई जबकि दूसरे की नहीं हो सकी है. इस संबंध में लोगों ने बताया कि एक युवक पैदल आ रहा था और महुली परसा बाजार के पास पेड़ के नीचे बैठ गया. चंद मिनट के बाद वह सड़क किनारे सीमेंटेड बैठने वाले फुटपाथ टेबल पर लेट गया और फिर उठ नहीं सका. आसपास के दुकानदारों ने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं परसा रेलवे स्टेशन के आगे एक युवक पैदल जा रहा था अचानक गिर गया. वह उठा लोगों ने उससे पानी पिलाया. पानी पीने के साथ ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान मोबाइल से साईचक निवासी राहुल के रूप में हुई. परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. परिजन पहुंचे और शव को उठा कर ले गये. परिजनों ने बताया कि मौत लू लगने से हो गयी. युवक मजदूरी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है